बहुभाषी ग्राफिक
डिजाइन

शब्दों को स्वरूप देते हुए

 

बहुभाषी ग्राफिक डिजाइन

यूरोलोगस मिलान का एक ग्राफिक डिजाइन विभाग भी है जो बहुभाषी परियोजनाओं पर कार्य करता है। इसकी एकीकृत क्रिएटिव टीम ब्रोशर, कंपनियों के दस्तावेज, कार्पोरेट पहचान वाली परियोजनाओं को डिजाइन करती है, तथा आमतौर से कंपनियों के लिए ग्राफिक डिजाइन के सारे काम करती है। आपके शब्दों को भलीभांति जानकर – तथा यह समझकर कि आप उन्हें किस तरह व्यक्त करना चाहते हैं – हमारे लिए आपके विचारों को ऐसी छवियों में बदलना आसान हो जाता है जो आपकी रूचि के अनुसार उपयुक्त होती हैं और उनमें वास्तविक सौंदर्य झलकता है।

चित्रण (इलस्ट्रेशन)

जहां शब्द काफी न हों, वहां यूरोलोगस मिलान आपके लिए विजुअल क्रिएटिविटी भी पेश करता है। आपको कोई नक्शा चाहिए या शुभंकर, विशिष्ट नए आइकॉन्स की सीरीज चाहिए या नए फैशन कलेक्शन के लिए या फिर नया वेन्यू खोलने के लिए फोटो शूट चाहिए, हमारे साथ एकीकृत VM6 के भाग के रूप में काम करने वाले फोटोग्राफर और इलस्ट्रेटर ऐसी परियोजनाएं डिजाइन करने में कुशल हैं जो आपकी ज़रूरतें पूरी करती हों।

 

 

प्रीप्रेस और प्रिंटिंग

यूरोलोगस मिलान की प्रोफेशनल टीम में कई तरह की पूरक भूमिकाएं निभाने वाले लोग होने की वजह से हम भाषा, छवियों और संप्रेषण (कम्युनिकेशन) का एक सम्पूर्ण पैकेज पेश कर सकते हैं, जिसमें हम पूरी प्रक्रिया को इन-हाउस ही प्रबंधित करते हैं जिसमें डिजिटल या टाइपोग्राफिकल प्रिंटिंग भी शामिल है। यह सारे कार्य एक ही स्थान पर होने से क्लाइंट्‌स को अनेक फायदे मिलते हैं: काम जल्दी और आसानी से होता है, गुणवत्ता नियंत्रण बेहतर रहता है और कीमतें कम रहती हैं, जिसमें कई सारे डुप्लीकेट वाले स्टेज या समन्वय के कामों की ज़रूरत खत्म हो जाती है और सामान्य खर्चे घट जाते हैं।

 

वेब डिजाइन

इंटरनेट के माध्यम से कार्य- “विश्वस्तरीय संप्रेषण” का सबसे आदर्श उदाहरण है-इसके लिए प्रतिबद्धता बनाए रखने तथा नवीनतम तरक्की से सदैव तालमेल बनाए रखने की ज़रूरत होती है। इस मामले में हम यूरोलोगस मिलान में हमारे क्लाइंट्‌स के लिए इस संप्रेषण माध्यम का प्रबंधन करने के विचार से सचमुच प्रेरित हैं और एकीकृत VM6 विधि के संदर्भ में हमारे रचनात्मक और तकनीकी कौशल उपयोग करते हुए वर्ल्ड वाइड वेब की अनंत संभावनाओं का सर्वोत्तम लाभ प्रस्तुत करते हैं।

Pin It on Pinterest