सम्पूर्ण संप्रेषण
(कम्युनिकेशन)

विचारों का स्थान

 

एकीकृत कम्युनिकेशन

यूरोलोगस मिलान के कार्यालय, विला मिराबेलो के खूबसूरत वातावरण में स्थित हैं, जो कि लोम्बार्डी के व्यस्त मुख्य शहर के केंद्र में शांतिपूर्ण मनोरम स्थान है। बहुतों के लिए अनजानी विला, एक अनुपम नगीना है: जो पहले विस्कोंटी फैमिली की जागीर थी और अब इसमें अलाभकारी विला मिराबेलो फाउंडेशन तथा अनेक व्यवसाय स्थापित हैं।

 

यही विला यूरोलोगस मिलान का घर है, जो कि VM6 का भाग है, जहां एकीकृत कम्युनिकेशन सेवाएं प्रदान करने के उद्‌देश्य से छह संगठनों – यूरोलोगस मिलान, कैप्रिकॉर्न, बीक्रिएटिव, पेंटाफोटो, पेप रिसर्च और सनी मिलानो – के बीच पारस्परिक सहयोग द्वारा विचार निर्मित किए जाते हैं।

ग्रुप की सभी कंपनियों का तरीका, ध्येय और गुणवत्ता मानक एक से हैं, जबकि वे अपने-अपने सेक्टरों में स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं और साझा क्लाइंट्‌स के लिए मिलकर काम करती हैं और ज़रूरत होने पर संयुक्त परियोजनाओं पर काम करती हैं।

इस स्थान पर आपका स्वागत है जहां प्रोत्साहन, अंतदृष्टि और विचार, संप्रेषण (कम्युनिकेशन) में बदले जाते हैं। इस स्थान पर अलग-अलग विशेषज्ञता वाले पेशेवर लोग मिलकर काम करते हुए अपने ज्ञान और कौशलों का उपयोग करते हैं और इस तरह आपके व्यवसाय को अपनी पेशेवर सेवाएं प्रदान करते हैं।

यह प्राचीन विला अब भविष्य का एक मार्ग है। यहां गतिशील वेबसाइटों, अनुप्रयोगों, तथा भविष्य प्रेरित दूसरी सभी चीज़ों का अध्ययन और आविष्कार किया जाता है। यहां प्रत्येक कार्य में भविष्य के अनुकूल साधनों का उपयोग करके वर्तमान का सृजन किया जाता है। अगर आप अपने व्यवसाय को एक कदम आगे ले जाना चाहते हों तो यहां हमें देखें… Beecreative (बीक्रिएटिव)। विभिन्न प्रकार की वेबसाइटों के निर्माण में विशेषज्ञ बीक्रिएटिव अपने ग्राहकों को इंटरनेट पर अपेक्षित दृश्यता तथा बेहतर स्थिति दिलाने वाले समाधान उपलब्ध कराती है। हर तरह के वेब प्लेटफार्म और मोबाइल अनुप्रयोग (एप्लिकेशन) डिजाइन करने के लिए संसाधन इसके पास मौजूद हैं।

यहां लोग विचार उत्पन्न और विकसित करते हैं, उन्हें साकार करते हैं और उन्हें स्मरणीय, रोचक और वांछनीय बनाने के तरीके खोजते हैं। ग्राफिक डिजाइनों और रंगों का कुशलता से उपयोग किया जाता है और इस तरह किसी भी परियोजना को शक्तिशाली स्वरूप प्रदान किया जाता है… Capricorn (कैप्रिकॉर्न)। पैकेजिंग से लेकर प्रचार-प्रसार (प्रोमोशन) तक सभी तरह के रचनात्मक विचार और ग्राफिक समाधान, ट्रेड मार्केटिंग और विक्रय बिंदुओं (सेल्स प्वाइंट्‌स) हेतु सामग्रियों तक को कल्पित और साकार करती है। इसका एक ऐसा विभाग भी है जो हर तरह के चित्रण (इलस्ट्रेशन) बनाता हैः तकनीकी (कटअवे, एक्सप्लोडेड व्यू डायग्राम्स), हाइपररियलिस्टिक ड्राइंग और कार्टून्स।

यहां दुनिया की सभी भाषाओं में रूपांतरण किया जाता हैः अरेबिक से लेकर जुलू तक। कोई ऐसा शब्द, वाक्य या जानकारी नहीं है जिसके लिए सीमाओं या रूकावटों का भय हो। अगर भाषाई कौशलों की कमी की वजह से आपके व्यवसाय में कोई ठहराव है तो विजिट के लिए हमसे संपर्क करें। जल्दी ही आप हमें वही भाषा बोलते देखेंगे…  Eurologos Milano (यूरोलोगस मिलानो)। भाषा सेवा क्षेत्र में 35 साल से अधिक के अनुभव वाली अंतर्राष्ट्रीय कंपनी यूरोलोगस ग्रुप का इटैलियन ऑफिस। यह ट्रांसलेशन, एडिटिंग, इंटरप्रेटिंग, बहुभाषी डीटीपी और ग्राफिक डिजाइन में विशेषज्ञ है और किसी भी भाषा में परियोजनाएं पूरी करके दे सकता है, जिनमें दुनिया की सबसे दुर्लभ भाषाएं भी शामिल हैं।

इन दरवाजों के पार, कहानियां फोटोग्राफ के माध्यम से सर्वदा जीवंत रहती हैं। जो छवियां हम यहां बनाते हैं वे लोगों, स्थानों और वस्तुओं की सच्ची झलक दिखाती हैं। सभी अच्छे चित्रों की तरह, वे सुनने से ज्यादा देखने में अच्छे लगते हैं। आपका व्यवसाय चाहे जो भी हो, अपनी परियोजना हमारे पास लाएं और हम उसे सर्वोत्तम ढंग से चित्रित करेंगे… Pentaphoto (पेंटाफोटो)। स्पोर्ट्‌स फोटोग्राफी के क्षेत्र में 1979 से अग्रणी है। बीते वर्षों में इसने अपनी गतिविधियों को काफी बढ़ाते हुए फैशन फोटोग्राफी से लेकर स्थिर जीवन तक सब कुछ अपने दायरे में समेट लिया है। इसके इनडोर स्टूडियो में प्रयुक्त तकनीक, वस्तुओं के हाई डेफिनिशन वाले 3600 चित्रों में सक्षम है।

VM6 में हम नई संभावनाएं खोजते और पड़ताल करते हैं; हम वर्णन और व्याख्या करते हैं; हम प्रेक्षण और विश्लेषण करते हैं। हम सम्पूर्ण अनुसंधान करते हैं। और यह सब करने में हम अपने अनुभवों, प्रेरणाओं और विशेषज्ञता का सर्वोत्तम उपयोग करते हैं। हमारी दुनिया के बारे में अधिक जानने के लिए हमसे मुलाकात करें… Pepe Research (पेप रिसर्च)। यह कंपनी बाज़ार संबंधी तथा सामाजिक-राजनैतिक शोध कार्य करती है, जिसमें अधिक परंपरागत तकनीकों के साथ आधुनिक, नवीन और सटीक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। दोनों संस्थापक साझेदार पूरे इटली में महत्त्वपूर्ण संस्थाओं, कंपनियों और एसोसिएशनों के लिए गुणात्मक और मात्रात्मक शोध परियोजनाएं प्रबंधित करते हैं।

विज्ञापन, बिक्री का आधार है और हमारे कामकाज ने अनेक जाने-माने विज्ञापन अभियानों को जन्म दिया है जिन्होंने विख्यात ब्रांडों की सफलता में योगदान किया है। अगर आपकी कंपनी को जनता से बात करनी हो तो हमसे संपर्क करें और बताएं। आपसे मिलने के लिए हम तैयार हैं… Sunny Milano (सनी मिलानो)। दो ऐसे क्रिएटिव डॉयरेक्टरों द्वारा स्थापित कम्युनिकेशन एजेंसी, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन जगत की सबसे महत्त्वपूर्ण एजेंसियों में अपनी विशेषज्ञता विकसित की। उन्होंने विविध सेक्टरों में अग्रणी ब्रांडों के लिए प्रसिद्ध टीवी, रेडियो, प्रेस और पोस्टर अभियान सृजित किए हैं।

आएं और हमारे अपनत्व का अहसास करें।

COME NASCONO LE BUONE IDEE

L’idea VM6 nasce in Villa Mirabello nel 2012, da un gruppo di professionisti del mondo della comunicazione, del marketing, della creatività e del design, ispirati dall’opportunità di intersecare le proprie idee e le proprie competenze.
Ad una delle prime tavole rotonde, ci siamo lasciati ispirare dalle parole di Steven Johnson, giornalista e scrittore statunitense esperto di nuove tecnologie. Steven riflette su come le nuove tecnologie e il web, e la loro capacità di moltiplicare le nostre “connessioni” possano influire sul processo che porta alla creazione di un’idea ma soprattutto su quanto il risultato di un’idea sia quasi sempre frutto di una contaminazione e di una collaborazione di più persone che mettono a frutto una parte di quella stessa idea.

Pin It on Pinterest